कुलभूषण अवस्थी पतलीकूहल। मंगलवार को लोकमित्र संचालक महासंघ कुल्लू के लोकमित्र संचालक अध्यक्ष आशीष गौड़ के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर से उनके निवास स्थान में अपनी मांगों को लेकर मिले। लोकमित्र संचालकों ने कॉमन सर्विस केन्द्रों के बिना नियमों के वितरण पर रोक और संचालकों के लिये स्थाई नीति बनाने का ज्ञापन मंत्री को सौंपा। लोकमित्र संचालकों ने शिक्षा मंत्री को अवगत कारवाया कि जब जनता के लिए बर्ष 2008 में हिमाचल सरकार ने लोकमित्र केन्द्रों की शुरूआत की थी तो उस समय इन केन्द्रों में बहुत कम सेवाऐं जनता के लिए उपलब्ध थी जिस कारण बहुत कम युवाओं ने पंचायत स्तर पर लोकमित्र केन्द्रों के संचालन का जोखिम उठाया था। परन्तु जैसे ही केन्द्र और हिमाचल सरकार ने डिजीटल भारत बनाने का कार्य शुरू किया और इन केन्द्रों में जनता के लिए सेवाऐं बढ़ानी शुरू की तो बैसे ही कॉमन सर्विस केन्द्रों की संख्या में बिना नीति के ही इजाफा कर दिया गया। इससे जिन युवाओं ने इन केन्द्रों को शुरूआत में जोखिम लेकर निकालने का साहस दिखाया था वे अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। क्योंकि वर्तमान में एक ही पंचायत में 4 से 5 केन्द्रों का आंबटन बिना किसी नियम व नीति के गया है और अभी भी लगातार कॉमन सर्विस केन्द्रों का आंबटन किया जा रहा है। संघ के अध्यक्ष आशीष गौड़ ने कहा कि लोकमित्र संचालक सरकार द्वारा तय शुल्क पर सरकार की महत्वपूर्ण सेवायों को जनता को दे कर सरकार के ई गवर्नेस मिशन को पूरी मेहनत से सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिना नीति के केन्द्रों के वितरण पर शीघ्र रोक लगनी चाहिए ताकि जो युवा इन केन्द्रों के माध्यम से अपनी रोजी – रोटी कमा रहे हैं उन्हें नुक्सान न उठाना पड़े। उन्होंने कहा कि आज लोकमित्र संचालक महासंघ अपनी उचित मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर से मिले तथा उन्होंने आश्वासन दिया कि संचालकों की मांग पर सरकार अवश्य विचार करेगी और कॉमन सर्विस केंद्रों के वितरण के लिये स्थाई नीति बनाई जाएगी। शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौपते समय महासंघ की उप प्रधान शांता, मीना कुल्लू ब्लॉक प्रधान नीतिका ठाकुर, उप प्रधान अरूण सदस्य संजय, रीमन सहित नग्गर विकास खंड के लोक मित्र संचालक उपस्थित रहे।
2022-02-08