सरकार को व्यापारियों के हितों के लिए अच्छी नीति को बनाई जाए-सयुंक्त प्रधान प्रेम चंद ठाकुर

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ (ख़ुशी राम ठाकुर) बरोट। कोरोना काल में छोटे माध्यम वर्ग के व्यापारियों ने सरकार के नियमों का भरपूर पालन करते हुए स्थानीय लोगों को  रोज़मर्रा के जरुरी सामान घर द्वार पहुंचाने मे अहम भूमिका निभाई है। जिला मंडी के बरोट, टिक्कन तथा थल्टूखोड़ व्यापार मंडल के सयुंक्त प्रधान प्रेम चंद ठाकुर ने छोटे व माध्यम वर्ग के व्यापारियों की हक़ में बात करते हुए कहा कि कोरोना काल के चलते लोकडाउन के समय सरकार के आदेशानुसार ब्यापारियों ने समयानुसार अपनी-अपनी दुकानों को महीनों भर बंद भी रखा। उस दौरान सभी वर्ग के व्यापारी का ब्यवसाय पूरी तरह से ठप हो गया था। जिसकी भरपाई करना मुशिकल हो गया है। अब सरकार को मध्यम वर्गीय व्यापारियों के लिए बेहतर नीति बनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि दूरसंचार ऑपरेटर भारत सरकार मे उपकरण बीएसएनएल की हालत को देखा जा सकता है वहीँ कोरोनाकाल में बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मजबूर होना पड़ा। मोबाइल कंपनियों ने इसका भरपूर फायदा उठाते हुए अपने फोन 20 से 25 प्रतिशत महंगे दाम पर बेचे। नीजि दूरसंचार कंपनियों ने सभी रिचार्ज और भी महंगे कर जनता को खूब लूटा। ऐसे में आम आदमी को  इस मार को झेलने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। मोबाइल कम्पनियों ने आम आदमी को कंगाली की तरफ धकेल दिया है। सरकार को व्यापारियों की मज़बूरियों को देखते हुए उनके हितों के लिए अच्छी नीति को बनाई जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *