सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। छोटाभंगाल घाटी के युवक मंडल शिवनगर मुल्थान के सौजन्य से शिवनगर मुल्थान के मेला मैदान में आयोजित पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया है। क्रिकेट प्रतियोगिता के संयोजक जगदीश कुमार ने बताया कि इस पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में बैजनाथ के पूर्व जिला परिषद सदस्य तिलक राज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि के पधारने पर युवक मंडल शिवनगर मुल्थान के पदाधिकारियों व आए हुए क्रिकेट खिलाडियों ने फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया वहीँ क्रिकेट प्रतियोगिता के संयोजक जगदीश चंद ने मुख्यातिथि को टोपी तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि इस पांच दिवसीय प्रतियोगिता में जोगिन्द्र नगर, थल्टूखोड़, टिक्कन, वरधान, बड़ा ग्रां, नलहौता, कोठी कोहड़, लोहारडी, बरोट, थुजी, वोचिंग, सरला, युवा वर्ग मुल्थान टीम तथा सीनियर सिटीजन वर्ग मुल्थान टीम ने भाग लिया था। जिसमें युवा वर्ग मुल्थान टीम विजेता तथा लोहारडी टीम उपविजेता रही।मुख्यातिथि तिलक राज ने क्रिकेट खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल के दौरान हर खिलाडियों को प्रेम की भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने अपने हाथों से क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता रही युवा टीम मुल्थान को 11000 रूपए तथा उप विजेता लोहारडी टीम को 5100 रूपए की नगद राशि ईनाम बतौर भेंट की। इसके साथ–साथ मुख्यातिथि तिलक राज ने इस क्रिकेट प्रतियोगिता में सर्व श्रेष्ठ खिलाड़ी, सर्व श्रेष्ठ बल्लेवाज़ तथा सर्व श्रेष्ठ गेंदवाज़ को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
20 फरवरी को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
विद्युत विभाग के उपमंडल बरोट के सहायक अभियंता सुरेन्द्र पाल ने विद्युत उपमंडल बरोट के अंतर्गत आने वाले चौहारघाटी तथा छोटाभंगाल घाटी के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि विद्युत उपमंडल बरोट के अधीन आने वाले 33/ 11 केवी सब स्टेशन टिक्कन जो कि 33/ 11 केवी गवाली सब स्टेशन की मुरम्मत के कारण प्रभावित रहने से 20 फरवरी को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चौहार घाटी तथा छोटा भंगाल घाटी के सभी गाँवों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी । इस कारण उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से इसके जरूरी रख रखाव के लिए भरपूर सहयोग करने का आग्रह किया है।