पूजा ठाकुर कुल्लू। नेहरू युवा केंद कुल्लू युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा ‘कैच दी रैन’ जागरूकता अभियान के तहत मौहल में जनता को नाटक के माध्यम से पीने के पानी की कमी,प्रकृतिक जल स्रोतों के सरंक्षण व संवर्धन,वर्षा जल संरक्षण व जल की उपलब्धता संबंधित जानकारियां दी गयी। मन्नत कला मंच के संयोजक नवनीत भारद्वाज ने कार्यक्रम संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में मंच के कलाकारों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति देते हुए लोगों को पर्यावरण असंतुलन होने की वजह से पीने के पानी की लगातार हो रही कमी, वर्षा जल संरक्षण, पानी की शुद्धता व स्वच्छ,इसके उचित रखरखाव,प्रकृतिक जल स्रोतों के सरंक्षण व संवर्धन व जल की उपलब्धता बारे विस्तृत से जानकारियां दी। उन्होंने वर्षा जल के ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल पर बल दिया ताकि पीने के पानी को भविष्य हेतू बचाया जा सके, अब समय आ गया है कि हम अपने प्रकृतिक जल स्रोतों की भी नियमित साफ-सफाई रखें व इसके सरंक्षण व संवर्धन के प्रति भी आगे आएं ।
2022-03-11