पूजा ठाकुर कुल्लू। ठाकुर कुंज लाल दामोदरी ठाकुर मेमोरियल चेरीटेबल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता छवीन्द्र ठाकुर ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि ज़िला कुल्लू में पैराग्लाइडिंग व रिवर राफ्टिंग जैसी गतिविधियों को फिर से बहाल कराने के लिए गम्भीर व त्वरित उपाय किये जाएं। यहां जारी एक बयान में ठाकुर ने कहा कि अदालत में सरकार उपरोक्त साहसिक गतिविधियों द्वारा आजीविका कमाने वाले युवाओं का पक्ष मज़बूती से रखे ताकि कुल्लू मनाली के यह युवा रोज़ी रोटी से वंचित न हों। उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा में यदि यह साहसिक गतिविधियां फिर से शुरू हो सकती हैं तो कुल्लू घाटी में क्यों नहीं। ठाकुर ने कहा कि हर कानूनी पहलू का बारीकी से ध्यान रखते हुए पैराग्लाइडिंग व रिवर राफ्टिंग जैसी साहसिक गतिविधियों को शीघ्र बहाल कराने के गम्भीर प्रयास किये जाएं अन्यथा मनाली कुल्लू के हज़ारों लोगों के घरों में चूल्हे जलने बंद हो जाएंगे। उपरोक्त साहसिक क्रीड़ाओं को बहाल करते समय अदालत की हिदायतों व आदेशों का उल्लंघन हरगिज़ न किया जाए।
2022-03-11