सुरभि न्यूज़ आनी। आनी वाह्य सिराजी के प्रवेश द्वार लूहरी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लुहरी में 10+1 के छात्र -छात्राओं ने कक्षा 10+2 के छात्र छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया। इस समारोह मे पाठशाला के प्रभारी प्रधानाचार्य सुनीता ठाकुर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। विदाई कार्यक्रम में 10+2 के छात्र छात्राओं के मध्य टेलेंट, स्पिन बॉल, सामान्य ज्ञान व नृत्य आदि प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई तथा अंतिम दौर में पहुंचने पर मिस्टर व मिस फेयरवेल 2022 का चयन किया गया। आर्यन मिस्टर फेयरवेल व प्रिया मिस फेयरवेल चुने गए। जमा एक के छात्र छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। श्वेता भारती व तृषा शर्मा ने मंच संचालन से सभी को मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर पाठशाला के प्राध्यापक सुनीता ठाकुर, हरीश भारती, टेक चंद, कैलाश कौशल, रंजीत सिंह, राकेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, शेष राज, वीना कुमारी, सुरेंद्र वर्मा, मिलाप सिंह, सुमन कुमारी, शिवानी सूद, हरीश ठाकुर, रवि चौहान आदि उपस्थित रहे।
2022-03-16