सुरभि न्यूज़ (सी आर शर्मा) आनी। ओपीएस की मांग को लेकर शिमला विस में धरना प्रदर्शन के दोरान सरकार द्वारा एन पी एस कर्मचारियों के खिलाफ की गई एफ आई आर के विरोध में आनी के कर्मचारियों ने मुह में काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया। एन पी एस के आनी इकाई अध्यक्ष देवी सिंह ने कहा कि तीन मार्च को एन पी एस की वादा याद दिलाओ रैली के दोरान जिन साथियों पर पुलिस प्रशासन द्वारा कर्मचारियों पर की गई बिना किसी दोष के एफ आई आर दुर्भाग्य पूर्ण है। उन्होंने कहा कि सरकार की इस तरह की कार्रवाई का पूरा कर्मचारी संघ विरोध करता है, उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश सरकार द्वारा उक्त कर्मचारियों के खिलाफ की गई एफ आई आर निरस्त नहीं की गई तो भविष्य में पूरा कर्मचारी महासंघ बड़े आंदोलन का रुख करेंगे। इस दोरान कर्मचारियों ने विश्राम गृह आनी से बाजार होते हुए बस स्टेंड तक काली पट्टी बांधकर शांति पूर्ण कैंडल मार्च किया। इस अवसर पर अध्यक्ष देवी सिंह, सचिव मान सिंह, शांति स्वरूप भारती, श्यामा नंद, रवींद्र कुमार, रोशन, अमर ठाकुर, झावे राम शर्मा, टिक्कम कश्यप, राजेश कटोच, प्रताप चौहान, पूर्ण ठाकुर, तनुज, बबलू , निहाल ठाकुर, प्रकाश चन्द, देवेंद्र ठाकुर, नरेश ठाकुर, अजय सहित दर्जनों कर्मचारियों ने भाग लिया।