Listen to this article
सुरभि न्यूज़ (सी आर शर्मा) आनी। विकास खंड आनी के अंतर्गत ग्राम पंचायत बख्नाओ में युवा सेवाए एवं खेल विभाग जिला कुल्लू के दिशानिर्देश अनुसार आदर्श युवा मंडल गाड़ द्वारा 5 दिवसीय युवा कार्य शिविर का आरंभ किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ बख्नाओ पंचायत की गाड़ वार्ड से सदस्या गंगा देवी द्वारा किया गया। आदर्श युवा मंडल गाड़ के अध्यक्ष संजय छोटू ने कहा कि 5 दिवसीय युवा कार्य शिविर जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग कुल्लू के द्वारा आयोजित किया जा रहा है । जिसमे सफाई अभियान, पेय जल स्रोतों को साफ, रास्तो का निर्माण आदि कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समय समय पर ऐसे कार्यक्रमों के द्वारा स्वयंसेवियों के अंदर एकता भाईचारे की भावना का विकास होता है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओ को नशे से दूरी बनाए रखना भी है। इस अवसर पर आदर्श युवा मंडल गाड़ के प्रधान संजय छोटू, कोषाध्यक्ष राजेश, उपाध्यक्ष प्रवीण , शालू, ललित, गुनगुन, आदर्श, ऋजुल आदि सदस्य मौजूद रहे।