बरोट पंचायत में एक दिवसीय कानूनी साक्षरता शिविर का किया आयोजन

Listen to this article

­सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। चौहार घाटी की बरोट पंचायत में उपमंडलीय विधिक सेवाएं समीति जोगिन्द्र नगर के सौजन्य से एक दिवसीय मुफ्त कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता सवडिविज़न लिगल कमेटी के अध्यक्ष राहुल ने की। एक दिवसीय कानूनी साक्षरता शिविर में बरोट, लपास तथा खलैहल पंचायतों के लगभग 150 महिला-पुरूषों ने भाग लिया। शिविर में उपस्थित हुए लोगों को जज राहुल ने मुफ्त कानूनी सहायता और महिला उत्पीड़न के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। वहीँ विधिक सेवा समीति द्वारा गरीब, मज़दूर, अशिक्षित, निर्धन एवं मजलूम तबकों तक विधिक् सहायता मुफ्त उपलब्ध करवाई जाती है। वहीँ महिलायो, बच्चों व गरीब कमजोर वर्ग के व्यक्तियों को उनके अधिकार की प्राप्ति, मुफ्त विधिक सहायता एवं सलाह का अधिकार न्यायालय ने दिया है इसके अंतर्गत मुफ्त विधिक परामर्श व सरकारी खर्च पर अधिवक्ता की सुविधा विधिक सेवा समीति प्रदान करती है। राहुल ने बताया कि विधिक सेवाएं समीति का उद्धेश्य विधिक अधिकारों एवं कर्तव्यों की जानकारी लोगों को प्रदान करवाना है। उन्होंने महिला हिंसा, महिला एवं बाल उत्पीडन, अधिनियम, बालश्रम, पोस्को एक्ट, बाल विवाह, जुनाइल एक्ट, साइबर क्राइम आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे विधक अधिकारों के प्रति स्वयं जागरूक हों व दूसरों को भी जागरूक करें। इसके लिए बच्चे अच्छे एवं विश्वसनीय माध्यम होते हैं जिसके चलते वे अपने परिवारों के साथ अपने आस पडोस को भी जागरूक करते हैं। बरोट पंचायत के प्रधान डाक्टर रमेश ठाकुर ने भी लोगों को संबोधित किया। उन्होंने पंचायत में इस तरह का मुफ्त कानूनी जागरूकता शिविर के आयोजन करने के लिए उपमंडलीय विधिक सेवाएं समीति जोगिन्द्र नगर का आभार जताया है। उन्होंने आग्रह किया है भविष्य में भी पंतयतों में समय – समय पर इसी तरह ही मुफ्त कानूनी साक्षरता शिविर का आयोजन किए जाएँ। इस मौके पर बरोट पंचायत के उपप्रधान अनील कुमार व पंचायत के सभी बार्ड सदस्य भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *