सुरभि न्यूज़ कुल्लू। समग्र शिक्षा अभियान हिमाचल प्रदेश खंड आनी की ओर से वर्ष 2021- 22 के लिए सामुदायिक जागरूकता एवं सहभागिता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महेंद्र ठाकुर निदेशक मिल्क फेडरेशन एवं मंडल अध्यक्ष भाजपा आनी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। डॉ राधाकृष्णन बी एड कॉलेज रामपुर के प्रधानाचार्य सेवानिवृत्त प्राध्यापक एससीईआरटी सोलन डॉक्टर तिलक राज भारद्वाज ने विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दी। बीआरसीसी अपर प्राइमरी शांति स्वरूप भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा खंड आनी की सभी प्राथमिक ,माध्यमिक, उच्च तथा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के विद्यालय प्रमुख, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष तथा प्रति पाठशाला 2 सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। कार्यक्रम में खंड परियोजना अधिकारी एवं प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी अमर चंद चौहान ने समग्र शिक्षा अभियान आनी की ओर से उपस्थित समस्त अतिथि गण तथा एसएमसी अध्यक्ष व सदस्यों का स्वागत किया। उन्होंने खंड आनी की विस्तृत रिपोर्ट सभी के समक्ष रखी। विशिष्ट अतिथि डॉक्टर तिलक राज भारद्वाज ने नई शिक्षा नीति 2020 की रूपरेखा रखी तथा चरित्र निर्माण पर बल देने की अपील की। स्रोत व्यक्ति के रूप में राजेंद्र ठाकुर प्रवक्ता ने हर घर पाठशाला तथा सुरेश भारद्वाज जेबीटी अध्यापक ने मोबाइल के नुकसान पर अपने विचार व्यक्त किए ।इस अवसर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कुल्लू से उपस्थित समन्वयक शमशेर ठाकुर ने अभिभावकों से पाठशाला की प्रत्येक गतिविधियों में अधिकाधिक भाग लेने की अपील की। इस अवसर पर कन्या विद्यालय आनी की छात्राओं ने एकल गान तथा मतदान जागरूकता पर लघु हास्य नाटिका द्वारा सभी को मंत्रमुग्ध किया।
बीआरसीसी विपिन ठाकुर ने मंच संचालन की भूमिका अदा की। कार्यक्रम के अंत में वर्ष 2021- 22 के लिए अव्वल रहने वाली विद्यालय प्रबंधन समितियों को सम्मानित किया गया। प्रथम पुरस्कार के रुप में प्रशस्ति पत्र तथा ₹10000 नगद, द्वितीय पुरस्कार प्रशस्ति पत्र तथा ₹7000 नगद तथा तृतीय पुरस्कार ₹4000 नगद तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। प्राथमिक वर्ग में राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला तांदी प्रथम, प्राथमिक पाठशाला जाओ खुन्न द्वितीय तथा राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला आनी तृतीय रहा। माध्यमिक वर्ग में बिनन प्रथम, बशावल द्वितीय तथा गराहन्ना तीसरे स्थान पर रहा। उच्च वर्ग में रोवा प्रथम भाटनी बाई द्वितीय तथा शुश तृतीय स्थान पर रहा। वरिष्ठ माध्यमिक वर्ग में कन्या विद्यालय आनी प्रथम , आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी द्वितीय तथा चोवाई तृतीय स्थान पर रहा। मुख्यतिथि महेंद्र ठाकुर ने समस्त विद्यालय प्रबंधन समितियों को बधाई दी तथा खंड की सभी पाठशालाओं से नामांकन में वृद्धि तथा गुणात्मक शिक्षा के विकास पर बल देने की अपील की। प्रधानाचार्य कन्या विद्यालय आनी जवाहर ठाकुर ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उपस्थित समस्त अतिथि गण तथा अभिभावकों का धन्यवाद किया । खंड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त विद्यालय प्रबंधन समितियां जिला स्तर पर 27 मार्च को अटल सदन कुल्लू में शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में भाग लेंगी।इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य जीवन ठाकुर, भाजपा मंडल महासचिव शेर सिंह ठाकुर ,अनु ठाकुर, कृष्ण ठाकुर, सरसा देवी नगर पंचायत अध्यक्षा,शशि मल्होत्रा, गुलाब ठाकुर, पूर्ण ठाकुर,मदन शर्मा,पप्पू सत्य,कुंदन शर्मा प्रवक्ता सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।