सुरभि न्यूज़ कुल्लू। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज कुल्लू के सरवरी में नव निर्मित आधुनिक बस अड्डे का उद्घाटन किया। उन्होंने आज कुल्लू में लगभग 75 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं शिलान्यास और लोकार्पण किए। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव के दौरान देव परम्परा का निर्वहन करने के लिए नजराने, बजंतरी भत्ता, दूरी भत्ता के रूप में 91 लाख 27 हजार रुपये की धनराशि भेंट की। मुख्यमंत्री ने कुल्लू में 50 करोड़ रुपये की लागत से नव निर्मित आधुनिक बस अड्डा भवन 2.79 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित तहसील कार्यालय भवन, 56 लाख रुपये की लागत से निर्मित सरवरी में फुट ओवर ब्रिज का लोकार्पण तथा मणीकर्ण घाटी के जरी में उप-तहसील कार्यालय का शुभारंभ किया ।उन्हांेने बहुतकनीकी महाविद्यालय सेउबाग में 11.41 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित अकादमिक ब्लाक-बी भवन तथा 9.73 करोड़ रुपये से 120 बिस्तरों की क्षमता के छात्रावास के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया।