आनी की माध्यमिक पाठशाला करेड में स्कूली बच्चों को बताया जल का महत्व

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ आनी। विश्व जल दिवस के मौके पर मंगलवार को आनी खण्ड की राजकीय माध्यमिक पाठशाला करेड में जल शक्ति विभाग मण्डल आनी द्वारा एक्सईएन अजीत नेगी व सहायक अभियंता प्रकाश भारद्वाज के दिशा निर्देश अनुसार विश्व जल दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जल शक्ति उपमण्डल आनी की कनिष्ठ अभियंता कुमारी तान्या ने की।उन्होंने इस मौके पर विश्व जल दिवस पर विस्तृत प्रकाश डाला और कहा कि  शुद्ध जल का हर प्राणी के जीवन में बिशेष महत्व है उन्होंने कहा कि जल ,प्रकृति का मुख्य घटक है.जिसके बिना जीवन और प्रकृति का संचालन असम्भव है।कनिष्ठ अभियंता तान्या ने कहा कि केंद्र सरकार वर्ष 2024 तक हर ग्रामीण घर तक नल से जल पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस लक्ष्य को पाने की दिशा में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन अग्रसर है।जबकि जल शक्ति विभाग मण्डल आनी द्वारा भी इस लक्ष्य को प्राप्त किया जा रहा है।इस मौके पर जल की उपयोगिता पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिता भी आयोजित की गई.जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता में दिव्या, अरुण श्रुति ने प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि विशाल ने अवधन में मुस्कान ने अंतरा भाषण में और   क्विज में चीनू, करण व पंकज ने प्रथम स्थान हासिल किया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक  राजेश शर्मा, जय चन्द भारद्वाज, नेत्र सिंह, रजनीश शर्मा, पी.के शर्मा, सुनील शर्मा, शशीकला, एसएमसी अध्यक्षा बेलीराम शर्मा व रामकृष्ण सहित विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *