खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - +91 7018856149, हमारे फेसबूक पेज को लाइक करें ,हमे यूट्यूब पर सबस्क्राइब जरूर करें ........खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - +91 7018856149 , हमारे फेसबूक पेज को लाइक करें ,हमे यूट्यूब पर सबस्क्राइब जरूर करें,दिन भर की तमाम छोटी बड़ी खबरों के लिए बने रहे हमारे साथ ,धन्यवाद l
सुरभि न्यूज़ चंबा। ग्राम पंचायत कुम्हारका में आज विधिक सेवा प्राधिकरण ने साक्षात्कार शिविर का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी व सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण विशाल कौंडल ने की। उन्होंने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समाज के कमजोर वर्गो एवं आर्थिक रूप से असहाय व्यक्तियों, अनुसूचित जाति एवं जनजाति महिलाओं व बच्चों को उनके मौलिक अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निःशुल्क विधिक सेवा व सलाह उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके साथ ही शीघ्र न्याय उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से लोक अदालतों का भी आयोजन करवा कर प्रकरणों का आपसी समझौते के माध्यम से शीघ्र निराकरण कराया जाता है। इस के अतिरिक्त उन्होंने आरटीआई, मौलिक अधिकार, घरेलू हिंसा, मौलिक कर्तव्य, बाल विवाह, नशे के कुप्रभाव तथा महिलाओं के विभिन्न अधिकारों के बारे में भी उपस्थित लोगों को अवगत करवाया। अधिवक्ता सुनीता कुमारी ने शिविर में उपस्थित लोगों को विभिन्न अधिनियम के बारे में जानकारी साझा की।इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत कुम्हारका मीनू कुमारी व पंचायत सचिव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।