Listen to this article
सुरभि न्यूज़(सी आड़ शर्मा) आनी। सामर्थ्य फाऊंडेशन हिमाचल प्रदेश द्वारा पुराने अस्पताल आनी में वरिष्ठ नागरिकों के लिए हड्डी रोग का विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमें जिला अस्पताल कुल्लू से आए विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. सन्तुष्ट व उनकी टीम के द्वारा वरिष्ठ नागरिको के स्वास्थ्य क़ो जाँचा गया। सामर्थ्य फाऊंडेशन के संस्थापक नीरज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सामर्थ्य फाउंडेशन आनी द्वारा लगाए गए इस स्वास्थ्य शिविर में क्षेत्र के 200 नागरिकों की जांच की गई। जिसमें क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के विशेषज्ञ चिकित्सक संतुष्ठ शर्मा और डॉ. दीपक शर्मा ने संयुक्त रूप से सैकडों मरीजों की जांच कर उनका उपचार किया।
मुख्यातिथि एसआरएल लैब आनी के संचालक घनश्याम शर्मा ने सामर्थ्य फाउंडेशन के संस्थापक एवं अध्यक्ष नीरज शर्मा क़ी उपलब्धियों क़ो गिनाते हुए बताया कि जनसेवा का जो भार उठाने का जिम्मा लिया है उसमें वे खरे उतर रहे हैं और सामर्थ्य फाउंडेशन पूरे हिमाचल में इस तरह के कार्य करते रहें। वहीं सामर्थ्य फाउंडेशन क़ी सह संस्थापक स्वीटी शर्मा ने सभी अतिथियों का उपस्थिति दर्ज करवाने के लिए धन्यवाद किया।