Listen to this article
सुरभि न्यूज़ कुल्लू। जिला विधिक प्राधिकरण सेवा द्वारा ग्राम पंचायत डूघीलग मे विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी कुल्लू होशियार सिंह वर्मा व मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी लाहौल स्पिति स्थित कुल्लूू हरमेश कुमार ने की। वरिष्ठ अधिवक्ता तेज सिंह ठाकुर ने आर टी आई एक्ट, उपभोक्ता उत्पादों, गरीबी उन्मूलन योजना पर विधिक सहायता एवं स्वंय सेवको को प्रशिक्षण व मानसिक रूप से बिमार व विकलांग व्यक्तियों के लिये विधिक सहायता पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी लाहौल-स्पिति हरमेश कुमार ने मौलिक अधिकारों, बच्चों के संरक्षण का अधिकार पर विधिक सहायता, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिये अधिकार, जीने का अधिकार, शिशु संरक्षण अधिनियम, वाल विवाह अधिनियम व पौक्सो एक्ट पर जानकारी दी। मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी कुल्लू होशियार सिंह वर्मा ने साईबर क्राईम व एम ए सी टी बारे जानकारी दी तथा कानून से सम्बधित सभी पहलुओं पर विस्तारपूर्वक से लोगों को जानकारी दी। डूघीलग पंचायत प्रधान रजनी ने व उप प्रधान यशपाल ने कानून से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करवाने के लिये सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम मे लगभग 120 लोगों ने भाग लिया।