Listen to this article
सुरभि न्यूज़ आनी। जिला शिक्षा एवम प्रशिक्षण संस्थान कुल्लू के सौजन्य से उत्कृष्ठ स्कूल प्रबंधन समिति सम्मान समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री गोविन्द ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम में डाइट कुल्लू के विद्यार्थियों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।सम्मान समारोह में जिला कुल्लू के सभी छह खंडों के प्रथम स्थान प्राप्त विद्यालय प्रबंधन समितियां तथा एन ई पी मेला के प्रथम स्थान प्राप्त शिक्षकों व विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिला स्तर पर विद्यालय के शैक्षिक तथा गैर शैक्षणिक उपलब्धियों के मानदंडों को ध्यान में रखते हुए प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च तथा वरिष्ठ माध्यमिक स्तर पर प्रथम ,द्वितीय, तथा तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी को जिला स्तर पर दूसरी बार वेस्ट एस एम सी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
खंड आनी की राजकीय माध्यमिक पाठशाला बिनन को माध्यमिक स्तर में द्वितीय स्थान, उच्च विद्यालय रोवा़ को उच्च स्तर में जिला स्तर पर द्वितीय तथा प्राथमिक पाठशाला तांदी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ ।मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर उपस्थित समस्त अध्यापकों तथा एसएमसी सदस्यों से नामांकन बढ़ाने की अपील की तथा विजेता एस एम सी को बधाई दी।