प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा का 5वां संस्करण एक अप्रैल को होगा आयोजित

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 1 अप्रैलए 2022  को परीक्षा पे चर्चा  के 5वें संस्करण के दौरान दुनिया भर के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा पे चर्चा एक बहुप्रतिक्षित वार्षिक कार्यक्रम है  जिसमें माननीय प्रधानमंत्री एक जीवंत कार्यक्रम में अपनी अनूठी आकर्षक शैली में परीक्षा के तनाव और संबंधित क्षेत्रों से सम्बंधित छात्रों द्वारा पूछे गए सवालों के जववा देते हैं। उन्होंने बताया कि देश भर के चुनिंदा छात्र राज्य के राज्यपालों की मौजूदगी में कार्यक्रम देखने के लिए राजभवनों को भी जाकर देखेंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को न केवल भारत में बल्कि अन्य देशों में भी भारतीय प्रवासियों तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने इस कार्यक्रम को जन आंदोलन बनाने और छात्रों के लिए तनावमुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए मीडिया से समर्थन का भी आहवांन किया है। उन्होंने कहा कि परीक्षा पे चर्चा 5वें संस्करण का आयोजन नई दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में 1 अप्रैल, 2022 को सुबह 11 बजे से टाउॅन हॉल इंटरएक्टिव फारमेट में किया जाएगा। इसमें भारत और विदेशों के करोड़ों छात्र, शिक्षक और अभिभावक भाग लेंगे। उपायुक्त ने बताया कि यह कार्यक्रम पिछले चार वर्षों से स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित किया जा रहा है। इसके पहले तीन संस्करण नई दिल्ली में टाउन हॉल इंटरएक्टिव प्रारूप में आयोजित किए गए थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री संवाद का पहला संस्करण परीक्षा पे चर्चा 1ण्0 ए 16 फरवरी, 2018 को आयोजित किया गया था। स्कूल और कालेज के छात्रों के साथ उक्त विचार विमर्श कार्यक्रम का दूसरा संस्करण परीक्षा पे चर्चा 2.0 , 29 जनवरी, 2019 को और तीसरा संस्करण 20 जनवरी, 2020 को आयोजित किया गया था। कोविड19 महामारी  के कारण चौथा संस्करण 7 अप्रैल, 2021 को ऑनलाईन आयोजित किया गया था। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का दूरदर्शन य डीडी नेशनल, डीडी न्यूज, डीडी इंडिया, रेड़ियो चौनलों, एडुमिनोफइंडिया, नरेन्द्रमोदी, पीएमओइंडिया, पीआईबीइंडिया के यूटयूब चौनलों सहित डिजिटल मीडिया, दूरदर्शन नेशनल, मायगॉवइंडिया, डीडीन्यूज, राज्य सभा टीवी, स्वयं प्रभा पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। उन्होंने जिला कुल्लू में कार्यरत सभी सरकारी तथा निजी पाठशालाओं को 1 अप्रैल, 2022 को प्रातः 11 बजे माननीय प्रधानमंत्री  के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आहवान किया है। उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों में इंटरनेट की सुविधा है वहां कार्यक्रम में छात्र इंटरनेट के माध्यम से प्रसारण को देखेंगे तथा जहां पर इंटरनेट की सुविधा नहीं है वहां पर छात्रों को रेड़ियोे या दूरदर्शन के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *