सुरभि न्यूज़ उदयपुर। शिमला में जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में मंत्रीमंडल की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के विकास के साथ-2 कर्मचारियों के हित में कई निर्णय लिए गए। तकनीकी शिक्षा व जनजातीय विकास मंत्री रामलाल मारकंडा ने बताया की केबिनट बैठक में लिए निर्णय लाहौल स्पीति के विकास में मील का पत्थर सबित होगी। मंत्री परिषद में उप तहसील उदयपुर का स्तरोन्नत कर तहसील उदयपुर कर दिया है। अब तहसीलदार अपनी सेवाएं उदयपुर में देंगे ओर 4 उन्य पद भी भरे जाएगें। मंत्री परिषद में जाहलमा में नया उप तहसील खोलने का निर्णय लिया गया है। नायब तहसीलदार के साथ 11 अन्य पद भरे जाएगें। मंत्री परिषद में सब डेवलेपमेंट ब्लाक उदयपुर का स्तरोन्नत कर डेवलेपमेंट ब्लाक कर दिया गया है। अब उदयपुर में खंड विकास अधिकारी (BDO) सेवाएं देगें। बैठक में जिला लाहौल स्पीति के गांव गुमरंग एवं छालिंग में स्वास्थ्य उपकेन्द्र खोलने के अलावा स्वास्थ्य उप केन्द्र लोट को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने के साथ ही विभिन्न श्रेणियों के पांच पदों के सृजन एवं भरने को भी स्वीकृति प्रदान की। बैठक में छात्रों की सुविधा के लिए ग्राम पंचायत दारचा सुमदो के गांव रारिक और पंचायत किशोरी के गांव शेनूर में नए प्राथमिक विद्यालय खोलने का भी निर्णय लिया गया। समस्त लाहौल स्पीति वासियों को हार्दिक बधाई। रामलाल मारकंडा ने लाहौल स्पीति वासियों की ओर से माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का दिल की गहराईयों से आभार व्यक्त करता हूं।
2022-04-08