सुरभि न्यूज़
कुल्लू
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एवं जिला रेडक्रॉस कुल्लू दवारा संचालित जिला विकलांगता पुर्नवास केन्द्र कुल्लू द्वारा माह जून में आनी ब्लॉक की नागलझेरी, चीनन, कुंगेश, कराना, कराना-1, मुडदल, रोपा, पुखरी कराड़ मुहान तथा कुल्लू ब्लॉक की मलाणा पंचायतों में दिव्यांगजनों के पुर्नवास हेतु शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में कुल 134 दिव्यांगजनों ने अपना पंजीकरण करवाया जिसमें 115 दिव्यांगजन के पहले ही विकलांगता का आंकलन होने के उपरांत विकलांगता प्रमाण पत्र जारी हुए हैं तथा 19 ऐसे व्यक्तियों को विकलांगता आकलन हेतु चिन्हित किया गया है। उन्हें माह के अन्तिम शनिवार को मैडिकल बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत होकर विकलांगता की जांच करवाने का सुझाव दिया। इसके अतिरिक्त शिविरों में 63 दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर चलने हेतु व सुनने की मशीनों के लिए चिन्हित करके उनके मामले मौके पर तैयार किए गए। साथ ही 5 छात्रों को छात्रवृति, 2 दिव्यांगजनों को लीगल गार्डियन व 3 दिव्यांग छात्रों को स्कूल एडमिशन हेतु मामले भी मौके पर तैयार किए गए। उपरोक्त शिविरों में केन्द्र / राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं / कार्यक्रमों की जानकारी दी गई तथा स्वयं रोजगार स्थापित करने के लिए उपलब्ध विभिन्न प्रशिक्षण तथा ऋण कार्यक्रमों की जानकारी भी दी गई।