सुरभि न्यूज़
कुल्लू
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी प्रशांत सरकैक ने जिला परिषद कुल्लू के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय सलाहकार एवं समन्वय समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री स्वावलंबन फ्लैगशिप योजना में जिला का प्रदर्शन पिछले तीन सालों से प्रदेशभर में श्रेष्ठ रहा है। जिला के लिये इस साल 270 लाभार्थियों का लक्ष्य तथा साव 9 करोड़ रुपये की सब्सिडी प्रदान करने का है जिसे पूरा करने की दिशा में तेजी से जिला बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि योजना के तहत 60 लाख रुपये के ऋण पर 25 से लेकर 35 प्रतिशत का अनुदान सरकार द्वारा दिया जा रहा है। उन्होंने बैंकों से कहा कि विभागों द्वारा प्रायोजित मामलों की अच्छे से जांच पड़ताल करनी चाहिए और इसके बाद ही मामलों को स्वीकार अथवा अस्वीकार करना चाहिए। एडीएम ने बैंकों से सी.डी. अनुपात में और अधिक सुधार करने की जरूरत पर बल दिया। इसी प्रकार एनपीए को भी प्राथमिकता प्रदान की जानी चाहिए। बैठक की कार्यवाही का संचालन करते हुए जिला अग्रणी बैंक पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य प्रबंधक पामा छेरिंग ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत सभी बैंक खाताधारकों को शामिल करें। । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीाम योजना के तहत 18 से 70 साल आयु के खाताधारकों के लिये 12 रुपये सालाना प्रीमियम है। इस योजना के तहत 1.49 लाख खातों को जिला में जोड़ा गया है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत आयुसी 18 से 55 साल है और सालाना प्रीमियम 436 रुपये है। जिला में 43 हजार खातों को योजना के तहत शामिल किया गया है। उन्होंने असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिये अटल पेंशन योजना की जानकारी दी। योजना के तहत 17108 खातों को जोड़ा जा चुका है। पामा छेरिंग ने कहा कि जिला में 130 बैंक शाखाओं के साथ 22 बैंक कार्यरत हैं। बैंकों की जमा राशि में 647.83 करोड़ रुपये जबकि अग्रिम में 289.14 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की गई है। बीती तिमाही तक जिला में जमा राशि कुल 8070 करोड़ रुपये जबकि ऋण 3471 करोड़ रुपये रिकार्ड किये गये हैं। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में बैंको के पास 2440 करोड़ रुपये के आउटस्टेण्डिग एडवंास रिकार्ड किये गये हैं। प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में 1068.39 करोड़ रुपये के ऋण कृषि क्षेत्र में, 945.6 करोड़ के लघु व मध्यम उद्यमों में, 351.20 करोड़ के आवास में तथा शिक्षा के क्षेत्र में 19.58 करोड़ के ऋण प्रदान किये गए हैं।
पामा छेरिंग ने अवगत करवाया कि 31 मार्च तक सी.डी. अनुपात 43.01 प्रतिशत रहा जिसमें 0.14 फीसदी की बढ़ौतरी दर्ज की गई है। राश्ट्रीय पैरामीटर 60 फीसदी है। कृषि क्षेत्र के आउटस्टेंडिग ऋण 18 प्रतिशत मानकों के मुकावले 30.78 प्रतिशत हैं। इसमें बैंकों से सुधार के लिये आग्रह किया गया। उन्होंने कहा कि एक्सिज बैं, यश बैंक व इण्डसइण्ड बैंकों का सी.डी. अनुपात 25 प्रतिशत से भी कम है। इन बैंकों को इसमें सुधार करने के लिये कहा गया। बैंकों को ऋण बढ़ाने के लिये कहा गया जो विभिन्न क्षेत्रों में कई बैंकों के काफी कम हैं।
बैठक में अवगत करवाया गया है कुल 93551 बैंक खातों में से 9985 एनपीए श्रेणी में हैं जिनके पास 315.41 करोड़ रुपये का बकाया है। एनपीए प्रतिशतता 9.23 प्रतिशत कम हुई है। वार्षिक ऋण योजना के तहत 1624 करोड़ रुपये के लक्ष्य के मुकान बीते साल जिला ने 1858.78 करोड़ का लक्ष्य हासिल कर 114.46 प्रतिशत की उपलब्धि हासिल की है। बैंकों ने कृषि क्षेत्र में 820.10 करोड़, लघु व मध्यम उद्यमों के लिये 509.34 करोड़ तथा प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में 1414.46 करोड़ रुपये के ऋण वितरित कर शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल किया है। किसान क्रेडिट कार्ड योजना पर चर्चा करते हुए पामा छेरिंग ने कहा कि सभी बैंक खातों को रूपे कार्ड व एटीएम जारी किये जाने चाहिए। जिला में 34010 किसान कार्डों में 30345 रूपे कार्ड ही जारी किये गये हैं। राष्ट्रीय आजीविका मिशन पर चर्चा करते हुए अवगत करवाया गया है योजना में 504.63 लाख रुपये जिला में आवंटित किये गए हैं। जिला में 500 स्वयं सहायता समूहों के गठन की बात भी कही गई। योजना में हिमाचल ग्रामीण बैंक द्वारा सबसे अधिक मामले स्वीकृत किये गय हैं। पामा छेरिंग ने ज्वाइंट लायबिलिटि समूहों को उदार ऋण प्रदान करने के लिये बैंकों से कहा।