सुरभि न्यूज़
कुल्लू
उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि जिला स्तरीय रेडक्रॉस मेला 29 जून को शुरू हो जाएगा। मेले का विधिवत शुभारंभ राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर प्रातः 11 बजे ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में करेंगे। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर भी इस मौके पर विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि राज्यपाल इससे पूर्व प्रातः 10 बजे भुंतर में महिलाओं के लिये एकीकृत नशा निवारण एवं पुनर्वास केन्द्र का लोकार्पण करेंगे। ढालपुर मैदान पहुंचने पर राज्यपाल पौधरोपण कार्यक्रम का भी शुभारंभ करेंगे। इसके पश्चात वह स्कूलों तथा विभागों के स्टॉल का भ्रमण करेंगे। इसी दौरान दो एम्बुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। सौफिया फाउंडेशन की थेरेपी ऑन व्हील वाहन का भी निरीक्षण करेंगे।
उपायुक्त ने कहा कि राज्यपाल 12 बजे से पूर्व मंच पर विराजमान हो जाएंगे। इस दौरान सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, सूत्रधार कला संगम, साई पब्लिक स्कूल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र ढालपुर, भारत-भारती पब्लिक स्कूल, नर्सिंग संस्थान कुल्लू, एलएमएस स्कूल तथा ज्येष्ठा महिला मण्डल द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे। राज्यपाल द्वारा रेडक्रॉस के लिये किये गऐ योगदान के लिये सम्मान भी प्रदान करेंगे। इसके पश्चात राज्यपाल का उद्बोधन होगा। आशुतोष गर्ग ने कहा कि बाद दोपहर 3 बजे राज्यपाल गाहर ग्राम पंचायत में अटल ज्ञान केन्द्र का दौरा करेंगे और ज्ञान केन्द्र के लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे। उपायुक्त ने जिला वासियों से अपील की है कि रेडक्रॉस मेले में अधिक से अधिक संख्या में आएं। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों से भी मेले में भाग लेने को कहा है।