सुरभि न्यूज़
जोगिन्दर नगर
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं परीक्षा में प्रदेश भर में पहले दस स्थान में मेरिट प्राप्त करने वाले बच्चों को जोगिन्दर नगर प्रशासन सम्मानित करने जा रहा है। इन बच्चों के सम्मान के लिये 5 जुलाई को हर्बल गार्डन जोगिन्दर नगर के सभागार में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। जिसमें जोगिन्दर नगर उपमंडल से संबंधित पांच बेटियों को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षाओं के पहले दस स्थान में मेरिट प्राप्त करने पर प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा परीक्षा-2021 में चयनित होने पर जोगिन्दर नगर के चलहारग पंचायत निवासी चिराग शर्मा को भी जोगिन्दर नगर प्रशासन सम्मानित करेगा। एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षा की मेरिट में पहले दस स्थानों में जोगिन्दर नगर क्षेत्र की पांच बेटियों ने स्थान हासिल कर इस क्षेत्र के साथ-साथ अपने अभिभावकों व शिक्षकों का नाम पूरे प्रदेश भर में रोशन किया है। ऐसे बच्चे भविष्य में भी आगे चलकर इस क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें तथा यहां के दूसरे बच्चों के लिये प्रेरणा स्रोत बने इस दृष्टि से उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया है। उन्होने बताया कि इस क्षेत्र के लिये खुशी की बात है कि जोगिन्दर नगर से ही संबंध रखने वाले चिराग शर्मा ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम आगे बढ़ाया है। इस दौरान स्थानीय प्रशासन चिराग शर्मा को भी सम्मानित करेगा ताकि ऐसी प्रतिभाएं हमारे इस क्षेत्र के दूसरे युवाओं के लिये रोल मॉडल बन सके। इन पांच बेटियों में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12 वीं कक्षा में आठवां स्थान हासिल करने वाली टिकरी मुशैहरा गांव की सेजल, 10वीं कक्षा की परीक्षा में प्रदेश भर में आठवां स्थान प्राप्त करने वाली गरलौन मकरीड़ी निवासी प्रांजल, नौंवा स्थान प्राप्त करने वाली गुम्मा गांव की आकृति सिंह, 10 वां स्थान प्राप्त करने वाली गरोडू निवासी तरनप्रीत कौर तथा 10वां स्थान प्राप्त करने वाली गुम्मा गांव की वासुश्रवा पंडित शामिल है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा परीक्षा-2021 में चयनित होने वाले चलहारग निवासी चिराग शर्मा को भी जोगिन्दर नगर प्रशासन सम्मानित करेगा।