सुरभि न्यूज़ आनी
सी आर शर्मा
शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने ये बात शनिवार को निरमंड के रामलीला मैदान में श्रीखंड महादेव यात्रा के शुभारंभ किया। मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि श्री खंड यात्रा मंगलमय हो। इस यात्रा के दौरान सभी श्रद्धालु सरकार और प्रशासन का सहयोग करें। सरकार यात्रा के लिए तैयार है। उन्होंने श्री खंड छड़ी यात्रा कमेटी के एक जत्थे दे कर यात्रा को रवाना किया। मंत्री ने यात्रा समिति के लोगों, स्थानीय वासियों, यात्रा में शामिल होने वाले लोगों को बधाई और शुभकामना देते हुए कहा कि श्रद्धालु यात्रा के दौरान विशेष एहतियात बरतें। उन्होंने कहा कि प्रशासन को इस संबंध में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विशेष दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं। इस पर अमल करते हुए प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। यात्रा की तैयारियों को लेकर उन्होंने निरमंड प्रशासन और नगर पंचायत निरमंड के प्रयासों की भी सराहना की। मंत्री की ओर से जिस छड़ी यात्रा को रवाना किया गया उसमें साधु संत समाज की अगुआई जूना अखाड़ा के महंत अशोक गिरी फलाहारी बाबा करेंगे। इसी तरह कारदार अंबिका माता मंदिर पुष्पेंद्र शर्मा भी इसमें शरीक होंगे। यात्रा समिति के अध्यक्ष टकेश्वर ने सभी लोगों को यात्रा की बधाई दी है। विधायक किशोरी लाल सागर और एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह ने भी श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील की है। 26वीं श्री खंड यात्रा के इस मौके पर स्थानीय विधायक किशोरी लाल सागर, हिमकोफेड के चेयरमेन कौल नेगी, एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह, नगर पंचायत अध्यक्षा ममता, उपाध्यक्ष विकास शर्मा, पंचायत समिति अध्यक्ष दिलीप ठाकुर, उपाध्यक्ष बिंद राम सहित जिला परिषद सदस्य देवेंद्र नेगी, स्थानीय लोग और विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी इस दौरान मौजूद रहे। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने निरमंड नगर पंचायत में पार्किंग को सिरे चढ़ाने के लिए 20 लाख रुपए देने की घोषणा की। इसी प्रकार नगर पंचायत भवन बनाने के लिए भी 20 लाख रुपए की घोषणा की गई। इसमें अतिरिक्त राशि भी आवश्यकता अनुसार और औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद जारी होगी। मंत्री ने सीवरेज प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाने के लिए भी प्रतिबद्धता जताई।