सुरभि न्यूज़
कुल्लू
हि.प्र. राज्य विद्युत बोर्ड सीमित द्वारा आगामी 25 जुलाई से 31 जुलाई तक उज्जवल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कार्यकारी उपायुक्त प्रशांत सरकैक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि कुल्लू में उज्जवल महोत्सव अटल सदन में आगामी 25 जुलाई को आयोजित किया जाएगा और आनी कॉलेज सभागार में इस महोत्सव का आयोजन 27 जुलाई को होगा। शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर कुल्लू में आयोजित किये जाने वाले उज्जवल उत्सव के मुख्य अतिथि होंगे जबकि आनी में विधायक किशोरी लाल सागर कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगें। विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता संजय कौशल ने कहा कि उज्जवल महोत्सव के दौरान उन विद्युत उपभोक्ताओं को विशेष तौर पर आमंत्रित किया जाएगा जिन्हें 125 यूनिट निःशुल्क बिजली का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि उत्सव के दौरान नुक्कड़ व नाटकों के मंचन किये जाएंगे जिनमें बिजली बचाने व लोगों को मुफ्त बिजली के बारे में जानकारी दी जाएगी। महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महोत्सव के दौरान एसजेवीएनएल व एनजेपीसी व बिजली विभाग की प्रदर्शनियां भी लगाई जाएंगी। इस दौरान विभिन्न लघु वृतचित्र भी दिखाएं जाएंगे। विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता आयुष मिन्हास, विजय ठाकुर, सतलुज जल विद्युत निगम के अतिरिक्त महाप्रबंधक अक्षय आचार्य, वरिष्ठ प्रबंधक यादविन्द्र सिंह व महावीर सिंह सहित अन्य अधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहे।