सुरभि न्यूज़ बरोट
ख़ुशी राम ठाकुर
छोटाभंगाल में किसानों ने इस वर्ष भी भारी मात्रा में बंद गोभी, फूल गोभी, मूली, धनिया, फ्रासवीन, गाज़ व चुकंदर आदि नगदी फसलों को अपने खेतों में बीज रखा है। घाटी के सुख राम, सीता देवी, रूपी देवी, सुनील कुमार, दयाल चंद, प्यार चंद , मेहर सिंह, मूर्ति देवी, वजिन्द्र सिंह व नानक चंद स्थानीय किसानों का कहना है कि जब से उन्होंने विभिन्न प्रकार की सब्जियों की नगदी फसलों को उगाना शुरू किया है तब से उनकी आर्थिकी में काफी सुधार आ गया है। नगदी फसलों से प्रतिवर्ष अच्छे दाम मिलने से घाटी के शिक्षित बेरोजगार युवा भी कृषि एवं बागवानी की तरफ काफी दिलचस्पी ले रहे हैं। किसानों का कहना है कि घाटी में नगदी फसलों की बम्पर पैदावार को देखते हुए सरकार ने धरमान पंचायत के धरमान नाला में सब्जी मंडी को खोल दी है जिसका समूची घाटी के किसान तथा बागवान भरपूर लाभ भी उठा रहा है। उलेखनीय है कि अगस्त माह में सब्जियों की फसल तैयार होने पर सभी सब्जी उत्पादक सब्जियों को बिक्री के लिए सब्जी मंडी धरमान में पहुंचाना शुरू कर देंगे। सब्जी उत्पादकों का कहना है कि इस वर्ष मौसम अनुकूल रहा तो सब्जियों की अच्छी पैदावार होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है।