बिलासपुर के मलारी गांव में 11 वर्षीय बच्चे की तालाब में डूबने से मौत का वन विभाग जिम्मेदार-विवेक कुमार

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ बिलासपुर

विजयराज उपाध्याय

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं झंडूत्ता विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता विवेक कुमार ने कुछ दिन पहले मलारी गांव में 11 वर्षीय बच्चे की तालाब में डूबने से मौत को लेकर सीधे तौर पर वन विभाग को जिम्मेदार ठहराया है। मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस महासचिव विवेक कुमार पीडि़त परिवार से मिलकर पीडि़त परिवार को सांत्वना दी। विवेक कुमार ने कहा कि इस हादसे के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ उचित कदम उठाए जाएंगे ताकि पीडि़त परिवार को न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि जो तालाब बनाए गए हैं वह जायका प्रोजेक्ट के अंतर्गत आते हैं। इसके तहत साफ तौर पर निर्देश हैं कि जायका प्रोजेक्ट के अंतर्गत आने वाले तालाबों को मैनुअल रूप से बनाया जाएगा जबकि संबंधित ठेकेदार ने अपना मुनाफा कमाने के लिए उन तालाबों को बनाने में मशीनरी का प्रयोग किया है। स्थानीय लोगों ने स्वयं मशीनरी का प्रयोग होते हुए देखा है। मशीनरी के निशान आज भी उन तालाबों में मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि मशीनरी उपयोग होने के कारण उन तालाबों की गहराई 10 फुट से भी ज्यादा की गई है। जिस कारण निकासी नाली न होने और रैंप न होने के कारण इस तालाब में डूबने से बच्चे की मृत्यु हुई है। विवेक कुमार ने कहा कि अगर उस तालाब को मैनुअली रूप से बनाया होता तो उसमें रैंप बनता और न ही ज्यादा गहराई होती तो उस मासूम बच्चे की जान नहीं जाती। जिसके लिए मासूम बच्चे की मौत का कारण सीधे तौर पर वन विभाग व संबंधित ठेकेदार है। उन्होंने कहा कि इस विषय को लेकर तुरंत ही उपायुक्त बिलासपुर से मिलकर इस सारे प्रकरण की जांच की मांग की जाएगी। वहीं, 10 दिन के भीतर उस तालाब को बंद किया जाए ताकि भविष्य में और हादसा न हो। उन्होंने कहा कि यदि फिर भी इस प्रकरण की जांच नहीं होती है और 10 दिन के अंदर उस तालाब को बंद नहीं किया गया तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीडि़त परिवार को न्याय दिलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *