सुरभि न्यूज़ बिलासपुर
विजयराज उपाध्याय
हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल में पुरुष वर्ग में एक युवा खिलाड़ी अंतराष्ट्रीय चैंपियनशिप में भारतीय टीम में चयनित हुआ है। हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष भरत साहनी ने जानकारी देते हुए बताया कि बताया कि हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के मोरसिंघी में चल रही मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी का खिलाड़ी आरव चौहान का अंडर 20 कनिष्ठ पुरुष वर्ग की ऐशियन चैंपियनशिप में हुआ है। यह चैंपियनशिप आगामी 15 जुलाई से 24 जुलाई तक बेहरीन में होगी। आरव चौहान आज बेहरीन के लिए भारतीय टीम के साथ रवाना हो गया। आरव चौहान के भारतीय अंडर 20 पुरुष कनिष्ठ ऐशियन चैंपियनशिप चयनित होने पर हैंडबॉल जगत में खुशी है। मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की संचालिका व कोच स्नेहलता ने अपनी नर्सरी के खिलाड़ी आरव का भारतीय टीम में चयन होने पर खुशी व्यक्त की है व उम्मीद जताई है कि आरव प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर देश के लिए मेडल लाएगा तथा प्रदेश, जिला व मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी का नाम रोशन करेगा। स्नेहलता ने कहा कि आरव नर्सरी का होनहार खिलाड़ी है। उन्होंने बताया कि आरव इससे पहले भी ईरान में सम्पन्न हुई बीच ऐशियन चैंपियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुका है। हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष भरत साहनी, कोषाध्यक्ष टीपी चोपड़ा के साथ अन्य पदाधिकारी व सदस्यों ने आरव के अंडर 20 कनिष्ठ पुरुष ऐशियन चैंपियनशिप में चयनित होने पर बधाई दी है।