सुरभि न्यूज़ बिलासपुर
विजयराज उपाध्याय
जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं उपायुक्त पंकज राय ने ने जानकारी देते हुए बताया कि बिलासपुर जिला में नदी के साथ बाले क्षेत्रों में जल स्तर बढ़ने की आशंका है तथा किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में 1077 पर सूचित करें। उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में भारी वर्षा के कारण जलभराव एवं बाढ़ की स्थिति होने पर जन-धन की सुरक्षा के लिए लोगों से आग्रह किया जाता है कि बरसात के मौसम में नदी-नालों में जलस्तर बढ़ना आम बात है जिससे जान-माल का खतरा बढ़ जाता है। इस मौसम के दौरान न तो नदी-नालों में खुद जाएं और न ही अपने पशुधन को ले जाएं। भूसखलन वाले क्षेत्रों, खतरनाक सड़कों, विद्युत लाईनों और सूखे पेड़ो के नजदीक भी न जाएं ताकि किसी भी प्रकार का नुकसान न हो। उन्होंने जिला में आने वाले पर्यटकों, श्रद्धालुओं तथा सभी नागरिकों से आग्रह किया कि बरसात के मौसम जिला में होने वाली भारी वर्षा के मध्यनजर नदी-नालों के करीब जाने से बचे तथा पहाड़ी क्षेत्रों में भी न जाएं ताकि जान-माल के नुकसान से बचा जा सके। इस दौरान अपने घरों में सुरक्षित स्थान पर रहे और किसी भी प्रकार का जोखिम न उठाएं।