दादा लखमी फिल्म को श्रेष्ठ क्षेत्रीय फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार, पांच साल की मेहनत का फल-यशपाल शर्मा

Listen to this article

सुरभि न्यूज़
कमलेश भारतीय,हिसार
हिसार के लाडले एक्टर व लगान, गंगाजल, अपहरण व सिंह इज किंग जैसी अनेक फिल्मों से लोकप्रिय यशपाल शर्मा की पहली निर्देशित हरियाणवी फिल्म दादा लखमी को केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्रालय द्वारा श्रेष्ठ क्षेत्रीय फिल्म का अवार्ड देने की घोषणा की गयी है। यह हिसार ही नहीं पूरे हरियाणा के लिए बहुत गौरव की बात है और हिसार में इस उपलब्धि पर खुशी का माहौल है। यशपाल शर्मा से जब मुम्बई फोन पर बात की तब उन्होंने प्रतिक्रिया व्यक्त करने से पहले ठहाका लगाया खुशी में और कहा कि यह मेरी पांच साल की मेहनत का मीठा फल है। पहले तीन वर्ष तक तो रिसर्च ही करता रहा दादा लखमी पर। मैंने अपनी यह फिल्म और अवाॅर्ड अपनी मां विद्या देवी, बड़े भाई घनश्याम दास व पत्नी प्रतिभा सुमन को समर्पित किया है। वे हमेशा मेरे साथ खड़े रहे और हर संघर्ष में मेरा साथ दिया। इसके साथ साथ रामपाल बल्हारा, रविन्द्र राजावत, राजू मान, ऋतु सिंह, गिरिजा शंकर, मोनिका डाबर सहित दादा लखमी की पूरी टीम का दिल से आभारी हूं। खासतौर पर पत्रकार व कथाकार कमलेश भारतीय का भी जिन्होंने मेरे हर कलाकार व प्रोड्यूसर तक के इंटरव्यू कर इस फिल्म को चर्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। यशपाल शर्मा का कहना है कि यह अब जल्दी ही हरियाणा दिवस के आसपास रिलीज की जायेगी। जब उन्हसे पूछा कि ज्यूरी का रिएक्शन क्या रहा तो उन्होंने कि सारी ज्यूरी ने फिल्म देखने के बाद खड़े होकर मेरी फिल्म की सफलता पर तालियां बजाईं। यह फिल्म अभी कुरूक्षेत्र के फिल्म महोत्सव में दिखाई गयी जिसमें इसके दूसरे भाग की घोषणा भी की गयी है। बिल्कुल दूसरा भाग भी बनाने की कोशिश रहेगी। हमारी ओर से यशपाल शर्मा को इस सफलता के लिए हार्दिक बधाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *