डॉ.भगवत प्रकाश मैहता ने नागरिक चिकित्सालय आनी में सम्भाला बीएमओ का पदभार

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
नागरिक चिकित्सालय आनी में  खण्ड  चिकित्सा अधिकारी के पद पर अब पदोन्नत हुए  डॉ. भगवत प्रकाश मैहता ने अपना पदभार सम्भाला है। इस पद पर हॉल ही में डॉ. उषा शर्मा ने अपना पदभार सम्भाला था मगर सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नए आदेशों के अनुआर डॉ. उषा शर्मा को जिला अस्पताल कुल्लू में जिला परियोजना अधिकारी पर तैनाती दी गई और डॉ. बी.पी मैहता को बीएमओ आनी का कार्यभार सौंपा गया। डॉ. बीपी मैहता स्वास्थ्य विभाग में कई वर्षों से सराहनीय सेवाएं दे  रहे हैं। उनके बतौर बीएमओ का कार्यभार संभालने के पर क्षेत्र के लोगों ने बेहद खुशी जताई है। उनके पदभार संभालने पर नागरिक चिकित्सालय के बरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश राणा, डॉ. इन्द्र ठाकुर, स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी महासंघ रामपुर खनेरी के अध्यक्ष अनंत राम आजाद, अधीक्षक ओ.पी शर्मा, सरोज सूद, जया शर्मा, गोविंद तथा अनन्त राम सहित चिकित्सालय के समस्त कर्मचारियों ने बेहद खुशी जताते हुए उन्हें बधाई दी और कहा कि डॉ. मैहता के बतौर बीएमओ आने से नागरिक चिकित्सालय आनी में स्वास्थ्य सुविधाओं का सुधार होगा। पत्रकारों से बातचीत में डॉ. बीपी  मैहता ने कहा कि वे आनी क्षेत्र के लोगो को विभागीय कर्मचारियों के सहयोग से स्वास्थ्य की बेहतर सेवाएं प्रदान करेंगे और अस्पताल की समस्याओं को स्थानीय विधायक व स्थानीय नेताओं के ध्यान  लाकर उन्हें निपटाने के प्रयासरत रहेंगे ताकि लोगों को स्वास्थ्य  से सम्बंधित किसी भी प्रकार से जूझना पड़े। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना ने एक बार पुनः अपने पांव पसार लिए हैं। ऐसे मेँ इस महामारी से निपटने के लिए विभाग पूरी से सतर्क है। सरकार के सराहनीय प्रयासों से समूचे देश व प्रदेश सहित आनी  क्षेत्र में भी सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन की डबल डोज से लाभान्वित किया गया और अब इस महामारी के खात्मे के लिए सरकार द्वारा बूस्टर डोज लगाई जा रही है। डॉ. मैहता ने कहा कि आनी क्षेत्र में भी बूस्टर डोज को लगबाने के लिए विभाग द्वारा व्यापक प्रचार किया जा रहा है।उन्होंने लोगों से कोरोना महामारी के प्रति सजग रहते हुए कोरोना की बूस्टर डोज को अवश्य लगाने का आहवान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *