सुरभि न्यूज
कुल्लू
सोशल मीडिया पर व्यास नदी में कचरा फैंकने के वायरल वीडियो की जांच की जाएगी। जिला दंडाधिकारी आशुतोष गर्ग की ओर से इस संबंध में जांच करने के आदेश जारी किए गए हैं। एसडीओ (नागरिक) कुल्लू मामले की जांच करेंगे। जारी आदेशों के अनुसार फेसबुक आदि कुछ सोशल मीडिया साइट पर अपलोड वीडियो में दावा किया गया है कि भुंतर में नदी के किनारे पर खड़े दो वाहनों द्वारा नदी में कचरा फेंक रहे हैं। इसके चलते वीडियो में किए गए दावों की सच्चाई के लिए जांच के आदेश जारी हुए हैं। जांच में एसडीओ (नागरिक) कुल्लू का सहयोग सहायक अभियंता प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कुल्लू करेंगे। एक सप्ताह के भीतर जांच की रिपोर्ट जिला दंडाधिकारी आशुतोष गर्ग को सौंपनी होगी। जांच में वीडियो के दावों की सच्चाई को जांचा जाएगा। इस पूरे प्रकरण में नगर पंचायत भुंतर की भूमिका का भी पता लगाया जाएगा। इसके साथ वाहन और वीडियो में देखे जा रहे लोगों की भी जांच की जाएगी। यदि वीडियो में किए गए दावों की सच्चाई सही है तो नियमों के अनुसार मामले पर कार्रवाई की जाएगी।