Listen to this article
सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
विकास खंड आनी की ग्राम पंचायत लपाली के लढागी वार्ड में रिक्त पंचायत सदस्य के निर्वाचन में किशन चंद पुत्र संगत राम निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए। सहायक निर्वाचन अधिकारी कुंदन शर्मा ने जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि उक्त उपचुनाव हेतु एक ही नामांकन पत्र प्राप्त हुआ था जिसे विधिमान्य पाए जाने के उपरांत सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किया गया। निर्वाचन अधिकारी बी डी ओ आनी ववनेश चड्ढा तथा पंचायत उप निरीक्षक मुकंद शर्मा ने बताया कि विकासखंड आनी की दो पंचायतों ग्राम पंचायत मुहान में प्रधान पद तथा ग्राम पंचायत लफाली में वार्ड सदस्य के निर्वाचन हेतु 25 जुलाई से 27 जुलाई तक नामांकन, 28 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच तथा 30 जुलाई को नाम वापसी का दिन निर्धारित था। इन उपचुनावों में जहां ग्राम पंचायत लफाली के लढागी वार्ड से सदस्य का निर्वाचन निर्विरोध रूप से हुआ है तो वहीं ग्राम पंचायत मुहान में प्राप्त कुल 14 नामांकन में से 9 अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन वापस लिए हैं। सहायक निर्वाचन अधिकारी ग्राम पंचायत मुहान देवेंद्र शर्मा ने बताया कि पांच उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं तथा उक्त पद हेतु 10 अगस्त को चुनाव तथा मतगणना की जाएगी।