Listen to this article
सुरभि न्यूज
सी आर शर्मा
आनी
आयुष विभाग द्वारा हिमाचल प्रदेश की हर पंचायत की ग्रामीण महिलाओं की निशुल्क जाँच की जा रही है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत आयुष विभाग आनी ने भी अभियान शुरू किया है। आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डा ललित ठाकुर ने इसी अभियान के तहत आनी खंड की ग्राम पंचायत आनी में 30 महिलाओं और ग्राम पंचायत कोटासेरी में 25 महिलाओं के स्वास्थ्य की जाँच की। इस दौरान उनके साथ आयुष विभाग की नैना देवी, आशा वर्कर सुरमा देवी और जमुना देवी, ग्राम पंचायत प्रधान लाल सिंह,ग्राम पंचायत कोटासेरी की प्रधान पुष्पा देवी, चंद्प्रभा, वार्ड सदस्य अनिता आदि मौजूद रहे।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर दिन आयोजित किया जा रहा है टीकाकरण अभियान
पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज होने लगी है ऐसे में बूस्टर डोज (एहतियाती खुराक) लेना बहुत जरूरी हो गया है। विकास खंड आनी में भी आए दिन कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी होती जा रही है। आदर्श युवा मंडल गाड़ के अध्यक्ष संजय छोटू ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए सभी को कोरोना का बूस्टर डोज लगाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेज गति से सामने आ रहे हैं। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाव के लिए सरकार द्वारा समय समय पर कोरोना टीकाकरण अभियान पूरे देश मे चलाया जा रहा है। पिछले हफ्ते सभी के लिए कोविड टीके की दूसरी और एहतियाती खुराक के बीच अंतराल को नौ महीने से घटाकर छह महीने कर दिया था।टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी परामर्श समूह की सिफारिश पर ऐसा किया गया था। विकास खंड आनी में ग्रामीण लोगो के लिए दूर गांव के उपस्वास्थ्य केंद्रो में ही लोगो की सुविधा को देखकर कोरोना का बूस्टर डोज (एहतियाती खुराक) प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने विकास खंड आनी के सभी वर्गों से आग्रह किया कि वे सभी कोरोना बूस्टर डोज (एहतियाती खुराक) अवश्य लगवाएं ताकि आगामी समय मे कोरोना की तीसरी लहर से बचा जा सके।