सुरभि न्यूज़, आनी
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाई जा रही महंगाई, बेरोजगारी, कुप्रशासन एवं अव्यवस्था एवं अग्निपथ योजना के खिलाफ राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत शुक्रवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आनी के अध्यक्ष युपेंद्र कांत मिश्रा के नेतृत्व में आनी विधानसभा क्षेत्र के निरमंड ब्लॉक में लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह से एक विशाल विरोध रैली निकाली गई। इस रैली में किसानों, बागवानों, गृहणियों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर सरकार व प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश के चलते एसडीएम निरमंड के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। बीसीसी अध्यक्ष युपेंद्र कांत मिश्रा ने कहा कि राज्य में बढ़ती महंगाई, असहनीय बेरोजगारी और सड़कों की बदहाली से जूझ रहे किसानों में वर्तमान प्रदेश सरकार के प्रति खासा रोष है। उन्होंने कहा कि इस समय पूरे आनी निरमण्ड क्षेत्र में नकदी फसल सेब तोड़ने का काम जोरों पर चल रहा है। मगर भारी बारिश के कारण टूटी सड़कों की मरम्मत के लिए आवश्यक मशीनरी की व्यवस्था सरकार व विभाग द्वारा नहीं की गई है जिससे बागबानों को अपनी तैयार फसल सेब मंडियों तक पहुंचाने में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रही है। अधिकांश बागवानों के सेब अवरुद्ध सड़कों के कारण गोदामों में ही पड़े हैं जो अब सड़ने लगे हैं और ग्रामीण महिलाएं जो दूध उत्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्हें भी सड़क मार्ग अबरुद्ध होने के कारण अपनी पैदावार को दूध संग्रह केंद्र तक पहुंचने के लिए कच्चे रास्तों पर कई किलोमीटर पैदल चलने को मजबूर होना पड़ रहा हैं। जिससे महिलाओं में सरकार के प्रति भारी रोष है। धरना प्रदर्शन में सैकड़ों महिलाओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। युपेंद्र कांत मिश्रा ने कहा कि इस वर्ष राज्य सरकार ने सेब के कार्टूनों पर भारी कर की दरों में बढ़ोतरी का कार्य किया है, जो पूर्णतः निंदनीय है।