सुरभि न्यूज़
कुल्लू
किन्नौर के कल्पा में वरिष्ठ वर्ग की 56वीं राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता खेली जाएगी जिसमें कुल्लू की फुटबॉल टीम किन्नौर के कल्पा में अपना हुनर दिखाएगी। टीम को एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह ने रवाना किया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 12 जिलों की टीमें खिताब के लिए आपस में भिडेंगी। वहीं, जिला कुल्लू की फुटबॉल टीम भी ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए मैदान में दमखम दिखाएगी।
जिला फुटबॉल संघ कुल्लू के महासचिव पवन ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन जनजातीय क्षेत्र कल्पा में चार दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता करवा रहा है। यह प्रतियोगिता 17 से 20 अगस्त तक चलेगी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला कुल्लू की 17 सदस्य टीम मंगलवार को कल्पा के लिए रवाना हुई है।