Listen to this article
सुरभि न्यूज़
कुल्लू
कुल्लू में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति, दिशा की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ लोगों को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि सांसद निधि से बनने वाली योजनाओं व केंद्रीय प्रायोजित योजनाओं को निश्चित समय में पूरा करें। उन्होंने जिला में विशेष तौर पर सड़को व पुलों के रखरखाव और इनके जल्द निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया है। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला पर्यटन की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए यहां सड़कों, पुलों, पेयजल, स्वास्थ्य तथा परिवहन सेवाओं पर विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। प्रतिभा सिंह ने बैठक में केंद्रीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों से इनके निर्माण कार्यो की प्रगति पर पूरी नजर रखने को कहा है। उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर भी विशेष नजर रखने की आवश्यकता पर भी बल दिया। प्रतिभा सिंह ने योजनाओं के कार्यान्वयन पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा लोगों की समस्याओं को दूर करने के हरसंभव प्रयास किये जाने चाहिए। उन्होंने जिला प्रशासन से जनहित में जनप्रतिनिधियों की मांगों व उनके सुझावों पर विशेष ध्यान देने को कहा। प्रतिभा सिंह ने बैठक में कुछ अधिकारियों की अनुपस्थिति का कड़ा संज्ञान लेते हुए जिला उपायुक्त से उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा। उन्होंने कहा कि दिशा की बैठक बहुत ही महत्वपूर्ण होती है जिसमें जिला के विकास कार्यों की विस्तृत चर्चा व समीक्षा की जाती है इसलिए भविष्य में इस बैठक में जिला के सभी अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जानी चाहिए। बैठक में कुल्लू के उपायुक्त आशुतोष गर्ग, विधायक सुंदर ठाकुर, दिशा के सभी सदस्यों सहित जिला प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद थे।