सुरभि न्यूज़
कुल्लू
कुल्लू कांन्वेंट स्कूल के नोनिहालो ने जनमाष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने कृष्ण लिलायों के विभिन्न पात्रों की भूमिका में अभिनय कर सभी का मन मोह लिया।
स्कुल के प्रांगण में श्रीकृष्ण की लीलाओंं में रंगारंग कार्यक्रम और सांस्कृतिक फेन्सी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई। स्कुल के नन्हे बालक बालकियाओं ने श्री श्रीकृष्ण, राधा-श्रीकृष्ण, बालगोपाल, यशोदा, सखियों, बलराम और सुदामा की पोशाक पहनकर स्कूल पहुंचे। प्रधानाचार्य मृदुस्मिता बोरा ने सभी बच्चों को जन्मष्टामि की बधाई दी।
प्रधानाचार्य मृदुस्मिता बोरा ने सभी बच्चों को जन्मष्टामि की बधाई दी। इस उपलक्ष्य पर स्कूल प्रबन्धक सुरेश कुमार, सभी अध्यापक व् अध्यापिकाएँ सहित अभिभावक मौजूद रहे। इस उपलक्ष्य में बच्चों ने मटकी फोड़कर इस उत्सव का समापन किया।