सुरभि न्यूज़
आनी
हिन्दू धर्म का सबसे प्रमुख महा उत्सव श्रीरामलीला नाटक का मंचन बारे विशेष बैठक 28 अगस्त रविवार को राजरघुवीर सिंह स्टेडियम में शाम 4 बजे होगी। श्रीरामलीला नाटक मंचन कमेटी के प्रधान संजय कौशल ने बताया कि इस बार 40 कलाकार श्रीरामलीला का आयोजन में नए रूप, नई बेशभुषा में अभिनय किया जाएगा। बैठक में सभी कलाकर सदस्य उपस्थित होने का आग्रह किया गया है ताकि आगामी रूपरेखा तैयार की जा सके।