नशे की लत ने नेपाली मूल के चोर को पहुचाया थाने

Listen to this article

सुरभि न्यूज़
सुंदरनगर

नेपाली मूल का एक चोर नशे की लत की बजह से पुलिस द्वारा पकड़ा गया। यह मजेदार किसा बीबीएमबी कॉलोनी में सामने आया है। हुआ यूँकि  एक स्थानीय नेपाली मूल का चोर मकान मालिक की गैर मौजूदगी में घर में घुस गया और घर से गले का कीमती हार साहित तकरीबन पांच लाख के गहने, 27 हजार नगद और कीमती सामान निकाल दो बैग में भर लिया। चोरी करने के दौरान उसकी नजर घर में रखी विदेशी व्हिस्की जैक डेनियल्स व अन्य बोतल पर पड़ गई। नशे की लत से मजबूर नेपाली मूल के उक्त चोर विदेशी दारू देख उसका मन ललचा उठा। चोर रसोई घर से काजू, बादाम निकाल विदेशी दारू का मजा लेने बैठ गया। विदेशी दारू उसे इतनी मजेदार लगी कि पूरी बोतल ही गटक गया और नशा लगने से वही अचेत हो गया। कुछ समय बाद जब मकान मालिक  घर पहुंचा तो देखा कि दरवाजा खुला हुआ है सामान बिखरा पड़ा हुआ था और एक व्यक्ति लेटा हुआ था उन्हें माजरा समझने में देर ना लगी कि कोई चोर मकान में है। उन्होंने मुख्य दरवाजे की कुंडी लगा तुरंत पुलिस को सूचित किया जिस पर पुलिस टीम दल बल साहित मौके पर पहुची जैसे ही दरवाजा खोला तो नेपाली मूल के चोर ने घर में रखे दराट को उठा लिया लेकिन पुलिस ने उसे काबू कर लिया और थाने ले गई। मामले की पुष्टि करते हुए कार्यवाहक थाना प्रभारी नीलम ने बताया कि मकान मालिक द्वारा लिखित शिकायत ना देने व कार्यवाही ना करने के चलते युवक को छोड़ दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *