सुरभि न्यूज़
कुल्लू
राजकीय महाविद्यालय कुल्लू में शनिवार को निर्वाचक साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत नए मतदाताओ को वोट का महत्व बताया गया। महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने वोट के महत्व पर पोस्टर मेकिंग व नारा लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया। पोस्टर व नारा लेखन के माद्यम से बच्चों ने 18 वर्ष की आयु पूरे कर चुके युवाओं के मतदान पत्र बनाने, उसका पंजीकरण कैसे करना है व इसके लिए कौन से दस्तावेज आवश्यक होते हैं के बारे में सन्देश दिया। साथ ही संदेश दिया कि वोट देने का अधिकार सभी 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हर व्यक्ति का है। आने वाले समय में विधानसभा के चुनाव होने हैं, ऐसे में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए सभी का जागरूक होना जरूरी है।