सुरभि न्यूज़
कुल्लू
भाषा एवं संस्कृति मंत्री ठाकुर ने सभा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नगर में 14 वर्ष से कम छात्र-छात्राओं की तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता के शुभारंभ किया।
उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि अनेक छात्र छात्राओं ने राज्य स्तर पर, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके क्षेत्र व प्रदेश का नाम रोशन किया है।
उन्होंने कहा जो बच्चे इस प्रतियोगिता में जीत हासिल करेंगे राज्य स्तर पर खेलेंगे। जो टीमें ट्रॉफी नहीं जीत पाएंगे वह भविष्य के लिए और मेहनत करें।
गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि हाथ से हुनर शिक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगा और वर्ष 2030 तक देश के लगभग 50ः युवाओं को हाथ से काम करने में सक्षम बनाएंगे।
शारीरिक शिक्षा अधिकारी एवं महासचिव मनोहर लाल ठाकुर ने तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का ब्यौरा देते हुए कहा कि इन प्रतियोगिताओं में जिला के 6 शिक्षा खंडों से 232 लड़के तथा 233 लड़कियां भाग ले रही हैं। जिला स्तरीय इस टूर्नामेंट में कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, योगा, मार्च पास्ट जैसे मुकाबले करवाए जाएंगे।
पाठशाला की छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उपनिदेशक सुरजीत राव, पंचायत समिति अध्यक्ष कुंदन ठाकुर, जिला परिषद सदस्य मीना ठाकुर, मंडल उपाध्यक्ष मदन वर्मा, महासचिव मनोहर लाल ठाकुर, पंचायत समिति सदस्यों में रंजना, कांता तथा विमल सहित पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधि व अधिकारीगण बड़ी संख्या में स्कूली छात्र छात्राएं समारोह में उपस्थित रहे।