आंगनबाड़ी केंद्रों को स्कूलों में स्थानांतरित करने को मिलकर कार्य करें संबंधित विभाग-एसडीएम

Listen to this article

सुरभि न्यूज़
जोगिन्दर नगर

एसडीएम जोगिन्दर नगर ने प्रारंभिक शिक्षा तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की समन्वय बैठक की अध्यक्षता की।

एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने कहा कि उपमंडल के अंतर्गत निजी भवनों में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों को नजदीकी प्राथमिक स्कूलों में स्थानान्तरित करने को लेकर प्रारंभिक शिक्षा तथा महिला एवं बाल विकास विभाग मिलकर कार्य करें।

इन आंगनबाड़ी केंद्रों के नजदीकी प्राथमिक पाठशाला में स्थानान्तरित हो जाने से  जहां आंगनबाड़ी केंद्रों को बेहतर आधारभूत सुविधा उपलब्ध होगी तो वहीं बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ पूरक पोषाहार की सुविधा भी एक ही छत के नीचे उपलब्ध होगी।

वर्तमान में जोगिन्दर नगर उपमंडल में बाल विकास परियोजना द्रंग व चौंतड़ा के अंतर्गत कुल 133 आंगनबाड़ी केंद्र निजी भवनों में चल रहे हैं। उन्होने संबंधित विभागीय अधिकारियों को ऐसे आंगनबाड़ी केंद्रों की पूरी सूची एसडीएम कार्यालय को उपलब्ध करवाने को कहा जिन्हें नजदीकी प्राथमिक स्कूल में स्थानांतरित करने के लिये पर्याप्त आधारभूत ढांचा उपलब्ध है।

संबंधित विभागीय अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा खंड चौंतड़ा-दो (लडभड़ोल) के अंतर्गत 21 तथा चौंतड़ा-एक शिक्षा खंड के तहत  21 आंगनबाड़ी केंद्र प्राथमिक स्कूल परिसरों में स्थानांतरित हो चुके हैं।

उन्होने द्रंग-एक शिक्षा खंड के अधिकारियों को भी जल्द ऐसे स्कूलों की सूची उपलब्ध करवाने को कहा जिनमें आंगनबाड़ी केंद्रों को स्थानान्तरित किया जा चुका है।

उन्होने कहा कि इस महत्वपूर्ण कदम के चलते हमारे बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ प्राथमिक स्कूलों के माध्यम से शिक्षा का एक बेहतरीन वातावरण भी विकसित होगा जो बच्चों के समग्र विकास में एक अहम कड़ी साबित होगा।

बाल विकास परियोजना अधिकारी चौंतड़ा व द्रंग बीआर वर्मा ने बताया कि विभाग ने 16 आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण का मामला सरकार को भेजा है जिनमें से 9 भवनों के निर्माण को स्वीकृति मिल चुकी है तथा जल्द ही प्रति भवन सात लाख रुपये सरकार की ओर से जारी हो जाएंगे।

बैठक में बाल विकास परियोजना अधिकारी चौंतड़ा व द्रंग बीआर वर्मा के अतिरिक्त खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी द्रंग-एक मनोरमा शर्मा, अधीक्षक मंजु शर्मा, बीपीईओ लडभड़ोल राजेश कुमार तथा बीपीईओ कार्यालय चौंतड़ा से कनिष्ठ सहायक कृष्ण कुमार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *