18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले सभी युवा अपना वोट बनवाएं-एसडीएम

Listen to this article

सुरभि न्यूज़
जोगिन्दर नगर

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने कहा 31-जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी युवा अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाएं। उन्होने कहा कि एक अक्तूबर, 2022 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले ऐसे सभी युवा अपना वोट जरूर बनवाएं।

उन्होने बताया कि मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिये ऐसे सभी पात्र युवा आगामी 11 सितम्बर, 2022 तक अपने बूथ लेवल अधिकारी के पास पहुंचकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं।

इसके अलावा ऑनलाइन भी अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं। जिसके लिये  एनवीएसपी पोर्टल पर जाना होगा या फिर वोटर हेल्पलाइन एप्प को अपने गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करना होगा।

इसके अतिरिक्त जिन लोगों का निधन हो चुका है तो ऐसे लोगों के नाम भी मतदान केंद्र में तैनात अभिहित अधिकारी के पास जाकर मतदाता सूची से हटाए जा सकते हैं।

उन्होंने 31-जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के ऐसे सभी पात्र नागरिकों से बीएलओ या फिर ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से मत बनवाने की अपील की है जिन्होने अभी तक अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं करवाया है।

साथ ही लोग अपने मतदान केंद्र में पहुंचकर अपने नाम की मतदाता सूची में शामिल होने की पुष्टि भी कर सकते हैं।

ईवीएम व वीवीपैट बारे मतदान केंद्र में जागरूक होंगे मतदाता-एसडीएम

जोगिन्दर नगर

रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को ईवीएम तथा वीवीपैट मशीन बारे जागरूकता को 2 से 7 सितम्बर तक विशेष जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इस अभियान के तहत प्रत्येक मतदान केंद्र में जाकर मतदाताओं को ईवीएम व वीवीपैट मशीन बारे जागरूक किया जाएगा। इसके लिये पांच टीमों का गठन किया गया है जो मतदाताओं को ईवीएम व वीवीपैट मशीन बारे विस्तृत जानकारी देंगे।

उन्होने बताया कि 2 सितम्बर को मतदान केंद्र बाग, मतेहड़, लाहला, जोल, भगेहड़, खुड्डी, खद्दर, सनाहली, चुल्ला, तुल्लाह, तरामट, आहजू-एक, आहजू-दो, रडा भंखेड़, भटवाड़ा, बदेहड़, शानन, जोगिन्दर नगर एक, दो, तीन, चार, पांच, गरोडू-एक, गरोडू-दो, गलू, दुल्ल, पंजाण-एक तथा पंजाण-दो में इवीएम तथा वीवीपैट की जानकारी दी जाएगी।

इसी तरह जहां तीन सितम्बर को मतदान केंद्र रोपड़ी, डूगहली, गोलवां, निरोहली, गंगोटी, ठारा, डोल, गियुहनी-एक व दो, नेरी कोटला, कोलंग, सुजा, मटरू, मचकेहड़, सतैण, सुखबाग-एक व दो, घमरेहड़, मझवाड़, दारट बगला, बल्ह, बनौण, टिकरू, चांदनी, घरौण, छाणंग, अवायर तथा नकेहड़ में जबकि 5 सितम्बर को करसाल, भरडौण, त्रैम्बली, पीहड़, बगला, दलेड, बीरू, झमेहड़, चडोंझ, कुनकर, द्रुब्बल, लडवाण बूहली, घनैतर, सगनेहड़-एक व दो, सरोहली, चौंतड़ा-एक व दो, कोहरा, रोपड़ी, कलैहडू, मैन भरोला, खुद्दर, मसौली, पहलून, गुम्मा, खारसा, सरी तथा कधार में मतदाता जागरूक किये जाएंगे।

रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि 6 सितम्बर को मतदान केंद्र ममाण, भड़ोल, गवैला, जमथला, सिमस, बसाही, मकरीड़ी, कुठेहड़ा, त्रैम्बली, पडैन-एक व दो, डोहग, ढेलू-एक व दो, योरा, जलपेहड़, मझारनू-एक व दो, कुंडनी एक व दो, भलैंदरा, कश, भराडू-एक व दो तथा सपैडू जबकि 7 सितम्बर को छंछेहड़-एक व दो, अंदरालू, बनारू, नौहली, धनैतर, खलेही-एक व दो, भडयाड़ा, टिकरी मुशैहरा-एक व दो, भडयाड़ा बूहला, हरिद्राहल-एक व दो, कमेहड, चलारग, सांडा, ऊटपुर, भ्रां, बडा ठाणा तथा ऊपरली गागल में मतदाता जागरूक किये जाएंगे।

उन्होने संबंधित मतदान केंद्र के मतदाताओं से संबंधित ग्राम पंचायत घर में पहुंचकर निर्धारित तिथि के अनुसार ईवीएम व वीवीपैट बारे जानकारी हासिल करने का आह्वान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *