सुरभि न्यूज़
कुल्लू
भाषा -संस्कृति एवं शिक्षा मंत्री गोविन्द ठाकुर 7 सितंबर से कुल्लू के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। भाषा -संस्कृति एवं शिक्षा मंत्री गोविन्द ठाकुर 7 सितंबर को नासोगी, छियाल, सियाल, कन्याल पारशा, क्लाथ,शालीन, ओल्ड मनाली में जनसमस्याएं सुनेंगे।
8 सितंबर को राजकीय महाविद्यालय हरिपुर में क्रॉस कन्ट्री रेस को हरि झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। तथा सरसई, बठार, हरीपुर, मनर्सि, करजां, सजला में जनसमस्याएं सुनेंगे। शिक्षा मन्त्री 8 सितंबर को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में बन्जार में शिरकत करेंगे।