सुरभि न्यूज़
केलंग
जिला लाहौल स्पिति के लाहौल मण्डल के सभी 63 पोलिंग बूथ में ई0वी0एम0 व वी0वी0पैट के बारे में मतदाताओं को जागरूक करने के लिये कार्यक्रम तय कर दिये गये हैं। रिर्टनिंग अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी, 21-ंलाहौल स्पिति (अनुसूचित जनजाति) विधान सभा क्षेत्र
प्रिया नागटा ने आज केलंग में जानकारी देते हुए बताया कि जिला मुख्यलाय केलंग में जिला निर्वाचन अधिकारी/रिर्टनिंग अधिकारी के कार्यालय में विधान सभा चुनावों की तिथि घोषित होने तक मतदाताओं को ई0वी0एम0 व वी0वी0पैट के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी।
उन्होनें बताया कि खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय उदयपुर में तैनात कनिष्ट अभियन्ता सुरेन्द्र व विद्युत बोर्ड केलंग के कनिष्ट अभियन्ता सुख चन्द दिनांक से 7 सितम्बर को चिमरेट, घारी, तिंगरेट, करपठ, 8 सितम्बर को छालिंग, खंजर व 9 सितम्बर को शकोली, त्रिलोकनाथ, किशोरी में मतदाताओं को ई0वी0एम0 व वी0वी0पैट के बारे जानकारी प्रदान करेंगें। कनिष्ट अभियन्ता लोक निर्माण विभाग अजीत व कनिष्ट अभियन्ता टशी पालजोर दिनांक 7 सितम्बर को नालडा, जसरथ, जुन्डा, जाहलमा में, 8 सितम्बर को गोहरमा, लिन्डूर, जोबरंग व षानषा, 9 सितम्बर को र्कीतिंग, लिंगर, रूआलिंग व लोट के मतदाताओं को ई0वी0एम0 व वी0वी0पैट के बारे जागरूक करेंगें।
कनिष्ट अभियन्ता लोक निर्माण विभाग विजय व कनिष्ट अभियन्ता अजय दिनांक 7 सितम्बर को केलंग, अप्पर केलंग, युरनाथ, व गुमरंग 8 सितम्बर को क्वारिंग, तीनो, कोलोंग व गैमूर व 9 सितम्बर को जिस्पा, दारचा सुमदो, रारिक व योचे में मतदाताओं को ई0वी0एम0 व वी0वी0पैट के बारे जागरूक करेंगें। कनिष्ट अभियन्ता राजेश .कुमार व कनिष्ट अभियन्ता विवेक दिनांक 7 सितम्बर को सिस्सू, तेलिंग व हि0प्र0रा0वि0बोर्ड कोकसर के पोलिंग स्टेशन के मतदाताओं को ई0वी0एम0 व वी0वी0पैट के बारे में जानकारी प्रदान करेंगें। रिर्टनिंग अधिकारी प्रिया नागटा ने लाहौल मण्डल के सभी मतदाताओं से आग्रह किया कि वे निर्धारित तिथि के अपने मतदान केन्द्र में जाकर ई0वी0एम0 व वी0वी0पैट के बारे जानकारी हासिल करें।