Listen to this article
सुरभि न्यूज़
कुल्लू
कुल्लू
उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने जानकारी दी है कि प्रगतिशील हिमाचल-स्थापना के 75 वर्ष पर कुल्लू व बंजार में आगामी 16 सितम्बर को समारोह आयोजित किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि बंजार के मेला ग्राउण्ड में यह समारोह प्रातः 11 बजे आयोजित किया जाएगा जबकि दशहरा मैदान ढालपुर में दोपहर बाद 2.30 बजे मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर समारोह की अध्यक्षता करेंगे। आशुतोष गर्ग ने कहा कि समारोह स्थल पर शामियाने की व्यवस्था की गई है ताकि बरसात के कारण कार्यक्रम बाधित न हो और लोगों को वर्षा अथवा धूप से किसी प्रकार की कठिनाई न हो। उन्होंने कहा कि जनसभा स्थलों पर तीन एलईडी स्क्रीनें स्थापित की जाएंगी ताकि बड़ी संख्या में आए लोग सुविधाजनक मुख्यमंत्री को सुन सके। उन्होंने कहा कि दोनों जगहों पर हिमाचल तब और अब थीम पर विभागीय प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी जिनमें आम लोगों की जानकारी के लिये उपयुक्त सामग्री मौजूद रहेगी। दोपहर के भोजन की व्यवस्था भी समारोह में भाग लेने वाले सभी लोगों के लिये की जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण सुदूर गांवों से लोगों की आवाजाही के लिये बसों की समुचित व्यवस्था की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि बंजार में मुख्यमंत्री के साथ विधायक सुरेन्द्र शौरी अन्य गणमान्य व्यक्तियों सहित मौजूद रहेंगे जबकि कुल्लू में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे। उन्होंने बंजार विधानसभा क्षेत्र तथा कुल्लू-मनाली विधानसभा क्षेत्रों के पंचायती राज संस्थानों व नगर निकायों के चुने हुए प्रतिनिधियों तथा आम जनमानस से अधिक से अधिक संख्या में समारोहों में भाग लेने की अपील की है।