सुरभि न्यूज़
केलंग
जिला परिषद लाहौल स्पिति की वर्ष 2022-23 की त्रैमासिक बैठक का आयोजन का आज जिला परिषद लाहौल स्पिति के सम्मेलन कक्ष केलंग में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष अनुराधा राणा ने की। बैठक में जिला परिषद सदस्यों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न मुददों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों ने उनके विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यो से जिला परिषद सदस्यों को अवगत करवाया। बैठक के दौरान अधिकतर सदस्यों ने विकासात्मक कार्यो के समय पर पूरा न होने पर अपनी चिन्ता जाहिर की। जिला परिषद अध्यक्ष अनुराधा राणा ने कहा कि लाहौल स्पिति में वर्ष भर में अधिकतम 6 से 7 माह तक ही कार्य किया जा सकता है जिस कारण विकास कार्य समय पर पूरे नहीं हो पा रहे हैं। अनुराधा राणा ने सभी विभागों से अनुरोध किया कि लाहौल स्पिति के विकास के लिये सभी विभाग समन्वय स्थापित कर विकास से सम्बन्धित सभी कार्यो की औपचारिकताओं को शीघ अति शीघ्र पूरा करें ताकि सभी विकासात्मक कार्य निश्चित समय अवधि में पूर्ण किये जा सकें। अनुराधा ने इस अवसर पर सभी विभागों से विकासात्मक कार्यो को करवाने से पूर्व पंचायती राज संस्थानों को भी विश्वास में लेने का आग्रह किया। बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष राजेश शर्माए सभी जिला परिष्द सदस्यए उपमण्डलाधिकारी उदयपुर निशांत तोमरए, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ड0 मदन बन्धुए, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।