सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बिलिंग।
करोना काल के चलते मार्च-2020 से सभी आयोजन नहीं हो पाए। इसी कारण बीड़–विलिंग क्षेत्र में सरकार तथा वीपीए द्वारा पैराग्लाईडिंग जैसी कोई भी प्रतियोगिता का आयोजन नहीं हो सका। दो वर्ष के बाद आशा की किरण नजर आ रही है। उप मंडलीय अधिकारी बैजनाथ सलीम आज़म ने जानकारी देते हुए बताया कि सेना की ओर से प्रतियोगिता करवाने का आवेदन आया है। सेना के तीनों अंगों के बीच अक्तूबर माह के अंतिम सप्ताह में बीड़–विलिंग में चार दिवसीय पैराग्लाइडिंग की प्रतियोगिता करवाने की पूरी उम्मीद है जिसका अभ्यास 27 सितम्बर से शुरू होगा। प्रति वर्ष 16 सितम्बर से क्षेत्र में शुरू हो रही पैराग्लाइडिंग की आहट के चलते बड़ी संख्या में देशी व विदेशी पायलट यहां पर अभ्यास के लिए आते रहते हैं तथा सेना के पायलट भी अभ्यास के लिए अक्सर आते रहते हैं। कुछ समय पूर्व यहाँ पर सेना की ओर से एक प्रतियोगिता भी सफलता पूर्ण करवाई गई थी जिसमें स्थानीय लोगों ने भारी उत्साह से हिस्सा लिया था।