सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट।
चौहार घाटी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशला बरोट में हिंदी दिवस का आयोजन प्रधानाचार्य हरिसिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। हिंदी की प्रवक्ता निशा ठाकुर और भाषा अध्यापक सुरेश कुमार नें हिंदी दिवस पर आयोजित प्रतियोगिताओं के लिए बच्चों को प्रेरित किया था। हिंदी भाषा के महत्त्व पर जमा एक की छात्रा स्नेहा और काज़ल तथा क्षा नोवीं की छात्रा तनिषा, दसवीं की छात्रा वंशिका, योगिता, तनिषा, इन्द्रा तथा रिया ने भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में नोवीं कक्षा के दिनेश, दसवी कक्षा के विनोद, जमा दो की छात्रा काज़ल तथा जमा दो की छात्रा पल्लक ने हिस्सा लिया जबकि सहजल ने हिंदी भाषा पर विस्तार पूर्वक जानकारियाँ प्रदान की गई। हिंदी भाषा के साहित्य और हिंदी व्याकरण के प्रवक्ता निशा ठाकुर व भाषा अध्यापक सुरेश कुमार बच्चों से हिंदी दिवस विषय पर प्रश्न पूछे। प्रधानाचार्य हरि सिंह चौहान ने हिंदी दिवस पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी मात्री भाषा हिंदी है। हमें इस बात पर पूरी तरह गर्व है कि हम हिंदोस्तानी है। हमें मातृ भाषा बोलने में कभी संकोच नहीं करना चाहिए। वर्ष 1949 में विधानसभा सत्र के दौरान इस एक मत से हिंदी को राज भाषा घोषित किया था तभी से ही प्रतिवर्ष ही 14 सितम्बर को हिंदी दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि भारत वर्ष में 22 आधिकारिक भाषाएँ हैं जो देश के विभिन्न राज्यों में बोली जाता है। हिंदी दिवस के प्रचार और प्रसार के लिए हिंदी पखबाड़ा मनाया जाता है। इस मौके पर उपप्रधानाचार्य राजेश कुमार, प्रवक्ता इतिहास आत्मा राम, प्रवक्ता रसायन सरिता कुमारी, प्रवक्ता वाणिज्य आरती तथा भाषा अध्यापक सुरेश कुमार उपस्थित रहे।