सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट।
जोगिन्द्र नगर क्षेत्र के नेर–मझारनू गाँव में रहने वाले व छोटाभंगाल घाटी के लोहारडी क्षेत्र की पोलिंग गाँव से संबंध रखने वाले राम चंद ठाकुर की लेखन के क्षेत्र में बचपन से ही काफी रूचि रही है। अपनी पढ़ाई के साथ–साथ उन्होंने अब तक दर्जनों गीत, कहानियां, कविताएं तथा लेख लिखे हैं। उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए कोई मंच नहीं मिल रहा था। राम चंद ने पत्रकारवार्ता में बताया कि उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर उप मंडलीय अधिकारी जोगिंदर नगर ने दिया जिस कारण वे अपने आप को बेहद धन्य समझ रहे है। उन्होंने हाल ही में जोगिन्द्र नगरा रे नज़ारे नामक गीत को लिखा है जो कि जोगिन्द्र नगर एसडीएम के यूट्यूब चैनल में पिरोया गया है। जिसे हज़ारों नहीं बल्कि लाखों की संख्या में लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है। अब उन्हीं के द्वारा लिखा भजन मैया जी तेरा भवन बड़ी दूर जो की 25 सितम्बर को यूट्यूब चैनल में राम चंद म्युजिल प्रोडयूक्शन्ज़ के वेनर तले रिलीज किया आएगा। इस भजन का संगीत निर्देशन देव नेगी कर रहे है जबकि गायिका जोनी ठाकुर मधुर स्वर दे रहे है। वीडियो निर्देशन विशाल ठाकुर (बोया फोटोग्राफी) की भूमिका निभा रहे है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी वे गुलदस्ता तथा याद आती है ऑडियो कैसेट पर गीतकार के रूप में कार्य कर चुके है। राम चंद ठाकुर द्वारा लिखे गए एजे मेरी शालुए जैसे गीत आज भी अक्सर सुनने को मिल रहे हैं। उनके द्वारा लिखे गए कुल्लवी गीत उन्होंने स्वयं स्वर दिया है। उनके द्वारा लिखे गीत तेरा मेरा साथ पहाड़ी जो जोनी ठाकुर तथा बाबा बालक नाथ का हिंदी भजन लीलाधर ठाकुर द्वारा गाया जाएगा। रामचंद ठाकुर का कहना है कि वर्तमान में उनके द्वारा बहुत सारे मंडियाली, कुल्लवी, कांगड़ी तथा लोकल भाषा मे लिखे गीत मौजूद है जिन्हें वे समय–समय पर राम म्युज़िक प्रोड्यूक्शन्ज़ के माध्यम से यूट्यूब से रिलीज करते रहेंगे।